"उसके पास दस्तावेज थे... उन्होंने उसे मार डाला": सुचिर बालाजी की मौत पर बोलीं मां पूर्णिमा राव
ओपनएआई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सुचिर बालाजी की मां पूर्णिमा राव ने कहा कि "मेरे बेटे के पास ओपनएआई के खिलाफ दस्तावेज थे. उन्होंने उस पर हमला किया और उसे मार डाला." साथ ही कहा कि उसकी मौत के बाद "कुछ दस्तावेज गायब थे".