 
						आशियाना हाउसिंग ने अपने प्रोजेक्ट आशियाना एकांश के अंतिम चरण को पेश किया
जमीन-मकान के विकास से जुड़ी आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने जयपुर में प्रीमियम खंड की अपनी आवासीय परियोजना आशियाना एकांश के अंतिम चरण को पेश किया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसे इसके लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. पहले दिन ही कंपनी ने जयपुर के मानसरोवर एक्सटेंशन में स्थित आशियाना एकांश के 110 मकान की बिक्री से 106 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया.
 
			
		 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						