
मॉर्गन स्टैनली ने बढ़ाया अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस, बिजनेस मॉडल में ग्रोथ के संकेत
मॉर्गन स्टैनली के अनुमान के मुताबिक FY26 में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) का वॉल्यूम 13% बढ़कर 510 मिलियन टन तक पहुंच जाएगा, जो विझिंगम पोर्ट, WCT, गोपालपुर और तंजानिया जैसे नए क्षमता विस्तार से संचालित है.