
US: कहां लापता हो गई भारतीय मूल की सुदीक्षा कोनांकी? जानें आखिरी बार किसके साथ थी
सुदीक्षा के पिता सुब्बारायडू कोनांकी ने ‘डब्ल्यूटीओपी-एफएम’ रेडियो स्टेशन से कहा कि वह चाहते हैं कि अधिकारियों की ऐसी कोई धारणा नहीं है कि उनकी बेटी डूब गई और अन्य विकल्पों पर भी गौर किया जाए.