
'पलटीबाजी' कनाडा की पूरी कुंडलीः आरोप लगाकर मुकर जाना ट्रूडो की अदा है, यहां देखिए तो जरा
हरदीप सिंह निज्जर मामले में कनाडा (India-Canada Row) ने अपने खोखले दावों और आरोपों के जरिए भारत को घेरने की हर संभव कोशिश की, लेकिन जब लताड़ पड़ी तो वह तुरंत पलट गया. अब कह रहा है कि उसके पास तो ऐसे कोई सबूत ही नहीं हैं.