पिता BJP में, बेटा इनेलो से उम्मीदवार... नूंह के सियासी परिवार में क्या हो गई बगावत?
Haryana Election: जाकिर हुसैन बीजेपी की हरियाणा सरकार में वफ्फ बोर्ड के प्रशासक हैं, लेकिन उनके बेटे ताहिर हुसैन, इनेलो के टिकट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. ताहिर का कहना है कि नूंह की जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है.