बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की गिरफ्तारी को लेकर हुई झड़प में वकील की मौत, जांच के दिए गए आदेश
चटगांव बार एसोसिएशन के महासचिव अशरफ हुसैन रज्जाक ने कहा, "सैफुल इस्लाम आरिफ की बेरहमी से हत्या कर दी गई." रज्जाक ने कहा, "चटगांव बार एसोसिशन ने तय किया है कि इस वजह से बुधवार को प्रदर्शन के रूप में कोर्ट एक्टिविटी स्थगित रहेंगी."