लॉन्च होते ही पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ Adani Enterprises का रिटेल बॉन्ड इश्यू
अदाणी एंटरप्राइजेस का प्लान बॉन्ड सेल के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 400 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन (Greenshoe Option) भी शामिल है. स्थानीय समय के मुताबिक, बुधवार शाम 5 बजे तक कंपनी को 717 करोड़ रुपये की बोलियां (Bids) मिली.