
3 सैनिक, 109 घंटे... और घुटनों पर हैदराबाद का फन्नेखां निजाम, जानें ऑपरेशन पोलो की कहानी
हैदराबाद के आखिरी निजाम को घुटनों पर लाने में हवलदार बचित्तर सिंह, हवलदार अमर सिंह और नायक नरबहादुर थापा ने अहम भूमिका निभाई थी. ऑपरेशन पोले के दौरान इनके अदम्य साहस के लिए इन्हें अशोक चक्र पुरस्कार से नवाजा गया था.