
एक विवाह ऐसा भी... दिल्ली पुलिस के SHO ने पेश की मिसाल, गुर्जर समाज में बढ़ेगी जागरूकता
भारत में शादियों में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं. दहेज के नाम पर लाखों रुपये कैश और कीमती सामान दिये जाते हैं. ऐसे में हर्षित और आकांक्षा की शादी 28 नवंबर को हुई शादी ने लोगों को प्रेरित किया है.