
एक मां की सुप्रीम कोर्ट से गुहार, पहली शादी से जन्मे बेटे को गोद लेने की मांगी इजाजत
पूर्व पति द्वारा बार-बार और लगातार उत्पीड़न से परेशान दिव्या ज्योति सिंह ने HAMA की धारा 9(2) का पालन किए बिना, सौतेले पिता के साथ अपने बेटे को गोद लेने की अदालत से अनुमति मांगी. इस नियम के तहत बच्चे को गोद देने के लिए जैविक पिता की सहमति अनिवार्य है.