
पकड़ी गई दिल्ली बर्गर किंग वाली 'मिस्ट्री गर्ल', जानिए कौन है यह 'लेडी डॉन'
Delhi Burger King Murder Case: अन्नू धनखड़ ने पुलिस को बताया कि हिमांशु भाऊ ने उसे अमेरिका में शानदार लाइफस्टाइल देने का वादा किया था. विदेश में शानदार जीवन का सपना देखने वाली अनु उसकी बातों में आकर अपराध के रास्ते पर चल पड़ी.