'हिटलर जैसे जनरल क्यों पाना चाहते थे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप'
वोटिंग (US presidential election) को करीब दो हफ्तों का समय बचा है एक खबर आई है जिससे डोनाल्ड ट्रंप को दिक्कत हो सकती है. यह खबर हिटलर के बारे में ट्रंप की सोच को लेकर आई है. आरोप है कि कथित तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति अपने कार्यालय के एक अधिकारी से कहा था कि उसके पास हिटलर के जनरल जैसे जनरल होते. यह बात द एटलांटिक में छपी है.