पाकिस्तान में महिला नेता निशाने पर, 'डीपफेक' अश्लील वीडियो से हो रहा हमला
पाकिस्तान में कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा देश की महिला नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. डीपफेक वीडियो के जरिए महिला नेताओं के अश्लील वीडियो शेयर किए जा रहे हैं ताकि महिला नेताओं को बदनाम किया जा सके. ऐसा ही काम से पाकिस्तानी राजनेता आजमा बुखारी खुद की एक नकली छवि बनाए जानें से परेशान हैं. देश की कुछ महिला नेताओं में से एक आजमा बुखारी के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है. उनका आरोप है कि उन्हें बदनाम करने के लिए एक अश्लील डीपफेक वीडियो जारी किया गया है.