संसदीय समिति फेसबुक को समन करेगी, भारत के बारे में मार्क जकरबर्ग की भ्रामक टिप्पणी का मामला
आईटी और कम्यूनिकेशन मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने कहा कि "लोकतांत्रिक देश को लेकर गलत जानकारी देने से देश की छवि धुमिल होती है और इसके लिए जुकरबर्ग को जनता से माफी मांगनी होगी".