
Video: साइबर सेल के सामने बयान दर्ज करवाने पहुंते रणवीर इलाहाबादिया, मीडिया से ऐसे बच निकलें
मामले में जांच कर रही तीनो एजेंसियां रणवीर से पिछले कुछ दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं मगर हो नहीं पा रहा था. इस केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रणवीर को अदालत ने राहत दी, उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगाई और उन्हें जाँच में सहयोग करने को कहा था.