
Exclusive: RBI@100 पर काम कर रहा रिजर्व बैंक, 'फ्यूचर रेडी' रहना हमारा एजेंडा - शक्तिकांत दास
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "RBI को आम आदमी की भाषा में समझाना हमारा लक्ष्य है. इसलिए RBI के काम को सरल भाषा में पेश करने की कोशिश की जा रही है. ताकि हर इंसान अपने बैंकिंग सिस्टम को जान पाए और समझ पाए."