4 इंच की दीवारें, कमरे में सीलन, दरवाजे पर दस्तक देती मौत... UPSC कोचिंग ले रहे छात्रों की आपबीती
फिल्म 12th फेल में छात्रों को UPSC निकालने का मंत्र देने वाले गुरु विकास दिव्यकीर्ति के खुद को कोचिंग इंस्टीट्यूट्स का हाल भी कुछ कम बुरा नहीं है. तैयारी कर रहे छात्रों ने बताया कि दृष्टि का क्या हाल है.