
साथ विदा करना, उनके हाथों में मेरा हाथ रखना... एयरफोर्स कपल की आत्महत्या, रुला रहा आखिरी खत
Crime News: आगरा से दिल्ली की दूरी भले ही 250 किमी के करीब हो, लेकिन एयरफोर्स कपल के लिए यह कभी न मिट पाने वाले फासले साबित हुई है. पति-पत्नी दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं रहे. पीछे रह गया तो बस रोता-बिलखता परिवार.