
अमिताभ आज भी 'सिकंदर', पर तस्वीर से वे 3 गायब: जानिए पद्मिनी, राजदूत और चेतक की कहानी
अमिताभ बच्चन भारत के एक ऐसे सितारे हैं, जिनके सामने न जाने कितनेसितारे चमके और फिर गुमनामी में खो गए. चेतक, पद्मिनी, राजदूत कुछ ऐसे ही सितारे थे, जिनकी चमक अपने समय में अमिताभ बच्चन से ज्यादा नहीं तो कम भी नहीं थी.