
आत्मनिर्भर महिलाओं की मांग करता दिल्ली में बसता एक गुजरात
पेशे से अध्यापक चेतन कहते हैं कि हमारे यहां युवाओं में नशे की लत और लड़कियों की अब भी जल्दी शादी होने का कारण शिक्षा का स्तर कम होना है. हां, कोरोना के बाद से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर थोड़ा उठा जरूर है पर अब भी लोग पढ़ाई लिखाई से दूर रहते हैं.