दिल्ली-NCR में सांसों का संकट, कई इलाकों में AQI 400 के पार
राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार सुबह भी ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है. सोमवार को, दिल्ली में देश का दूसरा सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश में नोएडा, हरियाणा में मानेसर, कैथल और हिसार तथा बिहार में हाजीपुर का स्थान था, जहां वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई थी.