
Oscar में हारकर जीती ‘बगावती’ ईरानी फिल्म, छिपकर बनाया, डायरेक्टर-एक्ट्रेस को मिली है कोड़े की सजा
The Seed of the Sacred Fig: ऑस्कर में हारने वाली फिल्म के बार में हम क्यों बात कर रहे हैं? दरअसल यहां कहानी एक ऐसे फिल्म की है जिसने बगावत की आवाज उठाई, उन कलाकारों की है जिन्होंने चुप रहने से इंकार कर दिया.