
10:30 बजे भीड़ आई, जला दीं गाड़ियां: नागपुर हिंसा के पीड़ितों की आपबीती
चश्मदीदों के अनुसार भीड़ में शामिल लोगों ने घरों पर पत्थर फेंके और कारों में आगजनी की. घरों में लगे वाटर कूलर और खिड़कियां तोड़ दीं तथा भाग गए. इस संबंध में एक निवासी ने कहा कि बाद में इलाके में रहने वाले लोगों ने खुद जलते वाहनों की आग बुझाई.