
पहले घर भेजा मुफ्त का फोन, फिर बैंक खाते से उड़ाए 3 करोड़ ; साइबर ठगी के नायाब तरीके से जरा बचिए
Cyber Fraud : फोन मिलने के बाद निर्देशों के अनुसार व्यक्ति ने अपने बैंक अकाउंट्स को नए सिम से लिंक किया. इसके बाद, उसे मैसेजेस प्राप्त होना बंद हो गए. जब वह बैंक गया, तो उसे पता चला कि उसके खाते से करीब 2 करोड़ 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो चुकी है.