
किसान क्रेडिट कार्ड से 'मुर्दे' ने लिया 4 लाख 30 हजार का लोन, जालसाजी का गजब मामला
महोबा के एक शख्स ने जब जमीन वरासत कराने के लिए खतौनी की नकल निकलवाई, तो उसे पता चला कि उसके दादा ने 2 साल पहले किसान क्रेडिट कार्ड से 4 लाख 30 हजार रुपये लोन लिया है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि दादा की मृत्यु 20 साल पहले हो चुकी है. फिर किसने लिया मृत व्यक्ति के नाम लोन...?