
ब्लेयर हाउस चार टाउनहाउस को जोड़कर बनाया गया है, जो बाहर से अलग-अलग दिखते हैं लेकिन अंदर से एकदम शानदार तरीके से जुड़े हुए हैं. इसका कुल क्षेत्रफल 60,600 स्क्वायर फीट है, यानी एक छोटे महल जितना बड़ा, यहां 120 से ज्यादा कमरे हैं. जिनमें 14 गेस्ट रूम शामिल हैं.