ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो क्या लागत से कम पर दे रहीं सामान? जानिए क्यों उठी जांच की मांग
Quick Commerce Danger For Retail Market: शोध फर्म डेटम इंटेलिजेंस ने कहा कि भारत में तुरंत सामान पहुंचाने वाली ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर वार्षिक बिक्री इस साल 6 बिलियन डॉलर से अधिक होने वाली है. जानिए कैसे बढ़ा ये बाजार और क्या है आरोप...