
मिसाइलों की प्रैक्टिस से पुतिन को डरा रहा NATO! क्यों है ये एक्सरसाइज रूस के लिए एक संकेत, जानें
फिनिश इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के शोधकर्ता जोएल लिन्नैनमाकी ने कहा कि इस विशाल अभ्यास को रूस के लिए एक संदेश के रूप में समझा जाना चाहिए, जिसके साथ फिनलैंड की 1,340 किलोमीटर (830 मील) लंबी सीमा लगती है.