IAS पूजा खेडकर मामले में पुणे पुलिस की जांच तेज, अब मां को भी लिया गया हिरासत में
IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने पुणे जिले के मुलशी तालुका में अपनी जमीन के पास ही दूसरे किसानों की जमीन को भी हड़पने की कोशिश की है. उनपर किसानों को धमकाने का भी आरोप है.