भारत की चेतावनी का असर, चुप रहा पाक, बीती रात LOC पर रही शांति
05-12 IDOPRESS
नई दिल्ली:
भारतीय सेना ने सोमवार सुबह कहा कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात "काफी हद तक शांतिपूर्ण" रही. यह बात भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के दो दिन से भी कम समय बाद कही गई. पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद तनाव बढ़ने के कारण चार दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुई भीषण गोलीबारी के बाद शनिवार शाम को दोनों देशों ने संघर्ष विराम समझौते पर सहमति जताई थी.
आर्मी सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि,"रविवार रात को जम्मू-कश्मीर समेत बॉर्डर से सटे अन्य इलाकों में शांति की स्थिति बनी रही थी. किसी भी तरह की घटना की सूचना नहीं मिली है और हाल ही के कुछ दिनों में यह पहली शांत रात है."
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से तत्काल प्रभाव से जमीन,हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति बनी. हालांकि,कुछ घंटों बाद,श्रीनगर और गुजरात के कुछ हिस्सों समेत जम्मू और कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर ड्रोन देखे गए थे और उन्हें रोका गया था.
भारत ने देर रात प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है और उसके सशस्त्र बल "उचित तरीके से" जवाब दे रहे हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रात करीब 11:20 बजे संवाददाताओं से कहा,"पिछले कुछ घंटों में,भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच आज शाम को बनी सहमति का बार-बार उल्लंघन हुआ है. यह आज पहले बनी सहमति का उल्लंघन है. सशस्त्र बल इन उल्लंघनों का पर्याप्त और उचित जवाब दे रहे हैं और हम इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेते हैं."
उन्होंने पाकिस्तान से उल्लंघनों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने तथा स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया था. विक्रम मिस्री ने कहा,"सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर उल्लंघन की किसी भी घटना की पुनरावृत्ति से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं."
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था,जिसमें 26 लोग मारे गए थे. भारत ने घातक हमले के सीमा पार संबंध पाए जाने के बाद "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया और 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था.