Close

भारत के एक्शन से खौफ में पाकिस्तान! पाक रक्षा मंत्री ने कबूला- 30 सालों से आतंकवाद को पाल-पोस रहे

04-27 HaiPress

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बड़ा कबूलनामा.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त एक्शन से पाकिस्तान (Pakistan Terrorism) खौफ में है. पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Pakistan efence Minister Khwaja Asif) के चेहरे पर भी ये डर साफ दिखाई दे रहा है. एक ब्रटिश न्यूज चैनल के सवालों का जवाब देते हुए ख्वाजा आसिफ ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान करीब 3 दशकों ने आतंकवाद का पनाहगार बना हुआ है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में ये बात स्वीकार तो की कि पाकिस्तान पिछले तीन दशक से ये गंदा काम करता आ रहा है. लेकिन इसका ठीकरा उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों पर फोड़ दिया. उनका कहना है कि ये उनकी गलती थी,जिसके लिए उनको भुगतना पड़ा है.

ये भी पढ़ें-First on NDTV आतंकियों की गुफा: पहलगाम में कहां से आए,कहां खो गए? ये है कश्मीर में आतंकियों के 'पाताललोक' का पता|NDTV EXCLUSIVE

आतंकवाद का पनाहगार हैपाकिस्तान

भारत तो वैश्विक मंच पर हमेशा से ये दावा करता रहा है कि पाकिस्तान सरकार आतंकियों को समर्थन देती है. अब वहां के रक्षा मंत्री के कबूलनामे ने इस बात पर पक्की मुहर लगा दी है. हालांकि उन्होंने बहुत ही चालाकी से अपने नापाक मंसूबों का ठीकरा अमेरिका और ब्रिटेन समेत अन्य पश्चिमी देशों पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका और पश्चमी देशों के लिए पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों को समर्थन दिया. इसके वह अपनी रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं.

एक साक्षात्कार की क्लिप साझा कर रहा हूँ - पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कबूला कि पाकिस्तान ही भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता है।#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/fIsMNFOGRN

— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) April 25,2025

नापाक मंसूबों का ठीकरा अमेरिका पर फोड़ा

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने इस गलत काम के लिए पाकिस्तान को पाक साफ बचाकर निकालने की कोशिश करते हुए कहा कि इसके लिए उनको देषी ठहराया नहीं जाना चाहिए,क्यों कि उनका देश तो दूसरों के निर्देशों पर काम कर रहा था. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस कबूलनामे से वहां के लोग बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. लोग उनके बयान को शर्मनाक बता रहे हैं.

भारत के एक्शन से खौफ में पाकिस्तान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. ये संगठन हाफिज सईद के कश्मर-ए-तैयबा से जुड़ा है. पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत सख्ती से पेश आ रहा है. भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती की है बल्कि भारत में मौजूद वहां के नागरिकों का वीजा रदद् करते हु उनको वापस अपने देश लौटने के लिए कह दिया है. साथ ही सिंधु नदी संधि को भी स्थगित कर दिया है. जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap