शेयर बाजार में दो दिन की जबरदस्त तेजी, निवेशकों की संपत्ति 18.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
04-18 IDOPRESS
Stock Market News Updates: शेयर बाजार में रैली के साथ ही BSE लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप बढ़कर 4,12,24,362.13 करोड़ रुपये हो गया है.
नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में पिछले दो कारोबारी दिनों में शानदार तेजी देखने को मिली है. इस तेजी से निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है. सिर्फ दो दिन में निवेशकों की संपत्ति 18.42 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गई है. ग्लोबल मार्केट (Global Market Rally) में पॉजिटिव ट्रेंड और अमेरिका से आई राहत भरी खबरों ने बाजार को मजबूती दी है.
टैरिफ छूट से मार्केट ने ली राहत की सांस
दरअसल,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Tariff) ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर लगाए गए इम्पोर्ट टैरिफ में छूट (US Tariff Relief)देने के संकेत दिए हैं. इसके साथ ही ऑटो सेक्टर पर भी टैरिफ में अस्थायी छूट की बात कही गई है. ट्रंप के इस कदम से ट्रेड वॉर (Trade War) को लेकर बनी टेंशन थोड़ी कम हुई है,जिसका सीधा फायदा ग्लोबल इंडेक्स और घरेलू बाजार दोनों को मिला है.सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई लंबी छलांग
बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार,15 अप्रैल को 1,577.63 अंक (2.10%) की बढ़त के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ. वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 500 अंक (2.19%) चढ़कर 23,328.55 पर बंद हुआ.शुक्रवार को भी बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी. उस दिन सेंसेक्स 1,310.11 अंक (1.77%) उछलकर 75,157.26 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,620.18 अंक तक चढ़ा था. निफ्टी ने भी उस दिन 429.40 अंक की मजबूती दर्ज की थी.
दो दिन में सेंसेक्स 2,887 अंक ऊपर
अगर हम शुक्रवार और मंगलवार इन दो कारोबारी सत्रों को देखें तो सेंसेक्स कुल मिलाकर 2,887.74 अंक चढ़ चुका है. इस रैली के साथ ही BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप बढ़कर 4,362.13 करोड़ रुपये पहुंच गया है,जो पहले के मुकाबले 18,42,028.91 करोड़ रुपये ज्यादा है.वहीं,सोमवार को आंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार,करेंसी मार्केट और कमोडिटी मार्केट बंद थे. लेकिन छुट्टी के अगले ही दिन यानी मंगलवार को जब बाजार खुले तो खरीदारों का जोश देखते ही बन रहा था.