दिल्ली-NCR में 40°C तक पहुंचा पारा, पूरा दम लगाकर घूम रहे घरों के फैन; कब मिलेगी गर्मी से राहत
04-18 IDOPRESS
नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर समेत इस वक्त लगभग पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम दिखना शुरू हो गया है. अभी आधा अप्रैल ही निकला है मगर लगातार ऊपर जाते पारे ने बता दिया कि इस बार गर्मी में खैर नहीं. आलम ये था कि बीते दिन भी पारा 40 को छू गया. अब धूप में निकलना मुश्किल होता जा रहा है. लोगों के घरों के फैन पूरा दम लगाकर घूम रहे हैं. एसी भी ऑन हो चुके हैं. बाजारों में कूलर की भी जमकर बिक्री हो रही है. अभी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में जिस तरह की गर्मी पड़ रही है. जानिए उससे कब तक राहत मिलने की उम्मीद है.
दिल्ली में गर्मी से कब मिलेगी राहत
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार,शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और साथ ही तेज हवाएं चलेंगी. हवाओं की गति 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है. 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है. आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और शाम के समय बादल घने हो जाएंगे. हल्की बूंदाबांदी या बारिश की भी उम्मीद है,इसके साथ तेज हवाएं चलेंगी. हवाओं की गति आंधी तूफान के समय 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.18 अप्रैल को दिन में तेज सतही हवाएं चलेंगी और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने की संभावना है.19 अप्रैल को मौसम में बदलाव आएगा,जिसमें गरज के साथ हल्की बारिश,बूंदाबांदी और तेज हवाओं की संभावना है.इस दिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है.20 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे,जबकि 21 से 23 अप्रैल तक मौसम फिर से साफ हो जाएगा.इन दिनों अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.मौसम विभाग ने नागरिकों को गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी है. 19 अप्रैल को हल्की बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है,लेकिन तेज हवाओं के कारण सावधानी बरतने की भी जरूरत है.
गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.8 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने बताया कि इससे पहले सात अप्रैल को दिल्ली में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. राजधानी में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.1 डिग्री अधिक है.राजधानी में गुरुवार को दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान इस मौसम का दूसरी बार सबसे अधिक तापमान रहा. इससे पहले 10 अप्रैल को यह 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम को लेकर क्या बड़े अपडेट्स ---
मानसून सामान्य से अधिक होने की संभावना: आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि जून से सितंबर 2025 के दौरान भारत में मानसून के दौरान 105% लंबी अवधि औसत (एलपीए) बारिश होने की संभावना है. यह सामान्य से 59% अधिक है. समुद्री वर्षा की मात्रा सामान्य से अधिक होने की 91% संभावना जताई गई है.बारिश का लेकर इस बार क्या अनुमान: देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि,लद्दाख,पूर्वोत्तर भारत,बिहार के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु में सामान्य से कम बारिश हो सकती है.पिछले साल कैसा रहा मानसून: पिछले साल (2024) में 106% एलपीए बारिश होने का अनुमान था,लेकिन वास्तविक आंकड़ा 100% रहा. इस साल भी इसी तरह का पैटर्न देखने को मिल सकता है.IMD की मौसम भविष्यवाणी कितनी सटीक: आईएमडी ने बताया कि पिछले चार सालों (2021-24) में गलती की गुंजाइश की औसतन 3.5% रही,जो उससे पहले के चार सालों (2017-20) के 7.5% की तुलना में काफी कम है. यदि यह पूर्वानुमान सही रहा,तो यह लगातार दूसरा साल होगा जब मानसून सामान्य से अधिक होगा.गर्मी की चेतावनी: आईएमडी ने मानसून के पूर्वानुमान के साथ-साथ यह भी बताया कि मंगलवार को गर्मी की चेतावनी वापस ले ली गई,लेकिन बुधवार और गुरुवार को अधिकतम तापमान 38°C से 40°C के बीच रहने की संभावना है. इससे शहरवासियों को गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.अल नीनो की स्थिति नहीं: आईएमडी ने मानसून के दौरान अल नीनो की स्थिति बनने की संभावना को खारिज कर दिया,जो बारिश के लिए सकारात्मक संकेत है.बारिश और लू को लेकर आया ये अपडेट
अल नीनो की अनुपस्थिति मानसून के लिए सकारात्मक संकेत है. इससे देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. यह खबर खासकर उन किसानों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है,जो मानसून पर निर्भर है. हालांकि,मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि अप्रैल से जून के बीच उत्तर और मध्य भारत में लू के दिनों की संख्या में इजाफा हो सकता है. कई इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है,जिससे बिजली की मांग बढ़ेगी और जल संकट गहरा सकता है.मौजूदा समय में उत्तर भारत के कई राज्यों,खासकर राजस्थान,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश और दिल्ली में भीषण गर्मी का दौर जारी है. दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है,जिससे लोगों को घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.
भीषण गर्मी की चपेट में राजस्थान
लगभग पूरा राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है जहां गुरुवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार,बीकानेर के अलावा दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45 डिग्री,जैसलमेर व फलोदी में 44.8 डिग्री,चूरू,चित्तौड़गढ़ और पिलानी में 44.1 डिग्री,लूणकरणसर में 43.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.राज्य में माउंट आबू व पाली को छोड़कर लगभग सभी शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और उसके बाद दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. वहीं,20 अप्रैल से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. इसने बताया कि 18-19 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर,बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं/धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.