Close

विदेश से 50 करोड़ का कुत्ता खरीदने का दावा, ED की छापेमारी में हुआ ये खुलासा

04-18 HaiPress

बेंगलुरु में एक डॉग ब्रीडर सतीश के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा. यह छापा फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के उल्लंघन के संदेह में डाला गया था. दरअसल,सतीश ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उसने एक विदेशी नस्ल के कुत्ते को 50 करोड़ रुपये में खरीदा है,जिसके बाद ईडी ने जांच शुरू की और उनके घर पर छापा मारा.

इसकी जानकारी जैसे ही ED की टीम को पता चला तो तुरंत एक टीम सुबह सतीश के घर जा पहुंची. ED की टीम जानना चाहती है कि कुत्ता खरीदने के एवज में 50 करोड़ रुपये का भुगतान कैसे किया गया. जब सतीश के अकाउंट का डिटेल खंगाला गया तो पता चला कि अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है. ऐसे में शक हुआ कि क्या पेमेंट के लिए हवाला रूट का इस्तेमाल हुआ.

अब जब सतीश से सामने बैठाकर पूछताछ हुई तो कहानी कुछ और ही निकली. जांच में सतीश के दावे झूठे साबित हुए. दरअसल,शुरुआती तफ्तीश में जिस कुत्ते के विदेशी नस्ल के होने का दावा किया गया वो भी देसी लग रहा है. फिर भी सतीश से पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap