Close

2024 में शानदार रहा भारत का हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, हुई 25 डील, 42,000 नए कमरे जुड़े

04-15 IDOPRESS

मुंबई:

वर्ष 2024 भारत के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए शानदार रहा. इस दौरान करीब 42,071 नए कमरे जोड़े गए. यह जानकारी एक रिपोर्ट में सोमवार को दी गई. जेएलएल के लेटेस्ट एनालिसिस के अनुसार,हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में वर्ष 2024 में लगभग 25 डील हुई. इसमें बिजनेस और अवकाश स्थल दोनों प्रकार की डील शामिल थीं.

जेएलएल के मुताबिक,हाई-नेट-वर्थ व्यक्तियों,फैमिली ऑफिस और प्राइवेट होटल व्यवसायियों ने इस सेक्टर का नेतृत्व किया और कुल लेनदेन वॉल्यूम में इनका योगदान 51 प्रतिशत का था. वहीं,लिस्टेड होटल कंपनियों का 34 प्रतिशत,मालिक-संचालकों और रियल एस्टेट डेवलपर्स ने क्रमशः 8 प्रतिशत और 7 प्रतिशत का छोटा लेकिन महत्वपूर्ण योगदान दिया.रिपोर्ट में कहा गया कि बड़ी बात यह है कि टियर 2 और 3 शहरों की ओर बड़ा बदलाव हुआ है और सभी होटल लेनदेन में इन शहरों की हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत हो गई है.

इस ट्रेड से उद्योग की पहुंच बढ़ी है और अमृतसर,मथुरा,बीकानेर और कई अन्य जैसे पहले से उपेक्षित बाजारों में गुणवत्तापूर्ण होटल की उपलब्धता बढ़ी है.

जेएलएल के होटल और हॉस्पिटैलिटी समूह में भारत के प्रबंध निदेशक जयदीप डांग ने कहा कि 2025 की पहली तिमाही में होटल लेनदेन बाजार में मजबूती देखने को मिली है,जिसमें जेएलएल ने चेन्नई और गोवा में दो सौदे किए हैं. परिचालन परिसंपत्तियों और भूमि पार्सल दोनों के लिए निवेशकों का उत्साह इस क्षेत्र के आकर्षण को दिखाता है,जो अनुकूल आर्थिक स्थितियों,वाणिज्यिक बाजारों के विस्तार और पर्यटन के लिए सरकार के हालिया बजट प्रोत्साहन से प्रेरित है.

डांग ने कहा कि 2024 होटल निवेश,उद्घाटन और हस्ताक्षर में रिकॉर्ड तोड़ने वाला वर्ष रहा है और 2025 की शुरुआत मजबूत हुई है और इस गति को आगे भी बनाए रखने की उम्मीद है.इन समझौतों में मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट का प्रभुत्व रहा,जो साइन किए गए कुल एग्रीमेंट का 81 प्रतिशत था,जबकि फ्रेंचाइजी और लीज/आय हिस्सेदारी समझौते क्रमशः 14 प्रतिशत और 5 प्रतिशत थे.

रिपोर्ट में कहा गया कि 2024 में ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स की संख्या (28,281) पूरे वर्ष 2023 (13,600) को पार कर गई है,जो इस क्षेत्र के दीर्घकालिक विकास में होटल डेवलपर्स के स्थायी विश्वास को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap