Stock Market Holiday: आज अंबेडकर जयंती के दिन शेयर बाजार खुला है या बंद ? जानें कब-कब नहीं होगी ट्रेडिंग
04-14 IDOPRESS
Stock Market Holiday on Monday,14 April 2025: इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन यानी मंगलवार,बुधवार और गुरुवार को ही NSE और BSE में ट्रेडिंग सेशन होगा.
नई दिल्ली:
Stock Market Holidays 2025:आज यानी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti 2025) है. ऐसे में कई इन्वेस्टर्स ये जानना चाह रहे हैं कि क्या आज शेयर बाजार खुलेगा या नहीं ? तो आपको बता दें कि आज शेयर मार्केट बंद है. सिर्फ आज ही नहीं,इस हफ्ते दो दिन ट्रेडिंग पूरी तरह से ठप रहेगी. अगर आप भी ट्रेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं,तो पहले ये जरूर जान लें कि इस हफ्ते कब-कब बाजार बंद रहेगा .
इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन खुलेगा मार्केट
ये हफ्ता इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स के लिए थोड़ा अलग होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते दो दिन NSE और BSE में ट्रेडिंग नहीं होगी. आज यानी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा.इसका मतलब है कि हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार और हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार दोनों दिन मार्केट हॉलिडे है. ऐसे में लगातार छुट्टियों की वजह से इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन यानी मंगलवार,बुधवार और गुरुवार को ही NSE और BSE में ट्रेडिंग सेशन होगा.
14 अप्रैल को सभी सेगमेंट्स में नहीं होगीट्रेडिंग
सोमवार,14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के कारण NSE और BSE दोनों बंद रहेंगे. इस दिन इक्विटी,डेरिवेटिव्स और करेंसी मार्केट्स में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. यानी सोमवार को दलाल स्ट्रीट पूरी तरह शांत रहेगी.कमोडिटी मार्केट में शाम की शिफ्ट में होगी ट्रेडिंग
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर नजर डालें तो सोमवार को सुबह की शिफ्ट (9:00 AM से 5:00 PM) में ट्रेडिंग नहीं होगी. लेकिन शाम 5 बजे के बाद मार्केट दोबारा खुलेगा और ट्रेडिंग शुरू होगी.पिछले हफ्ते मार्केट में हलचल और उतार-चढ़ाव के बाद ट्रेडर्स को अब थोड़ी राहत मिलेगी. इस शॉर्ट वीक में मंगलवार,बुधवार और गुरुवार को ही ट्रेडिंग सेशन होंगे. इन तीन दिनों में कंपनियों के तिमाही नतीजे और ग्लोबल टैरिफ से जुड़ी खबरें मार्केट की दिशा तय करेंगी.
अप्रैल में तीन छुट्टियां,साल में कुल 14 ट्रेडिंग हॉलिडे
BSE और NSE की वेबसाइट के मुताबिक,2025 में कुल 14 स्टॉक मार्केट हॉलिडे हैं. अप्रैल में अब तक एक छुट्टी हो चुकी है,जो 10 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन थी. अब 14 अप्रैल को यानी आज अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड प्राइडे (Good Friday 2025) के मौके पर बाजार की छुट्टियां रहेंगी.आने वाले महीनों में कब-कब मार्केट बंद रहेगा?
बता दें कि गुड फ्राइडे के बाद साल 2025 में अब 9 और दिन मार्केट बंद रहेगा:1 मई – महाराष्ट्र डे15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस27 अगस्त – गणेश चतुर्थी2 अक्टूबर – गांधी जयंती21 अक्टूबर – दिवाली (लक्ष्मी पूजन) – इस दिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग हो सकती है22 अक्टूबर – दिवाली बलिप्रतिप्रदा5 नवंबर – गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व25 दिसंबर – क्रिसमस
कहां देखें हॉलिडे लिस्ट?
अगर आप मार्केट हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखना चाहते हैं तो BSE की वेबसाइट bseindia.com पर जाएं और ऊपर ‘Trading Holidays' सेक्शन में क्लिक करें. वहां 2025 की पूरी हॉलिडे लिस्ट मिल जाएगी.अगर आप इस हफ्ते ट्रेडिंग प्लान कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि सिर्फ मंगलवार,बुधवार और गुरुवार को ही NSE और BSE खुले रहेंगे. सोमवार और शुक्रवार को छुट्टी है,ऐसे में अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी सोच-समझकर बनाएं.