Close

जश्न का भी इंडिया वाला अंदाज, सुनीत विलियम्स के लौटने पर घर वाले बोले - हम तो करेंगे समोसा पार्टी 

03-19 IDOPRESS

अंतरिक्ष से लौटीं सुनीता विलियम्स

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अब धरती पर वापस लौट आई हैं. सुनीता विलियम्स के साथ बुच विल्मोर की भी वापसी हुई है. सुनीला विलियम्स और बुच विल्मोर के ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सफल लैंडिंग की. सुनीता विलियम्स की सफल वापसी को भारत समेत पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है. आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स का भारत से एक खास कनेक्शन रहा है. भारत के साथ ये कनेक्शन सुनीता विलियम्स और उनके परिवार के रहन-सहन और खान-पान में भी दिखता है. यही वजह है कि जब सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से धरती पर वापस लौटीं तो उनके परिवार ने कहा कि हम इस खास मौके पर समोसा पार्टी करेंगे.

आपको बता दें किसुनीता विलियम्स को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उड़ान भरने के 17 घंटे के बाद ड्रैगन कैप्सूल भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा तट के पास समंदर में लैंड किया. इसके बाद NASA की टीम ने सभी अंतरिक्ष यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला. लेकिन धरती पर लैंड करने से पहले के 46 मिनट जितने रोचक थे,उतना ही दिल की धड़कन को बढ़ाने वाले भी. चलिए बताते हैं कि जैसे-जैसे वक्त बीतता गया,उसके साथ रोमांच कैसे बढ़ा.

10 दिन का मिशन 9 महीने के इंतजार में बदला

आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर,यह दोनों ही अंतरिक्ष यात्री पिछले साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की पहली चालक दल परीक्षण उड़ान (क्रू टेस्ट फ्लाइट) पर बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी. वैसे तो मिशन केवल 10 दिन का था लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आने की वजह से दोनों धरती पर वापस नहीं आ सके.

कोशिशें कई बार हुईं. आखिरकार दोनों स्पेस स्टेशन पर ही काम पर लग गए. अब यह जोड़ी दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ वापस आ रही है. इन चारों को धरती पर वापस लाने और उनकी जगह स्पेस स्टेशन पर रिप्लेसमेंट के तौर पर चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए नासा ने SpaceX के साथ मिलकर क्रू 10 मिशन भेजा. इसके यान,ड्रैगन ने 4 अंतरिक्ष यात्रियों को पहले स्पेस स्टेशन तक पहुंचाया और अब सुनीता विलियम्स समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर धरती पर वापस आ रहा.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap