Close

FBI के नए डायरेक्टर काश पटेल को बॉलीवुड स्टाइल में मिली बधाई, देखें VIDEO

02-21 IDOPRESS

FBI के नए डायरेक्टर काश पटेल को खास अंदाज में मिली बधाई.

वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी और भरोसेमंद सहयोगियों में शामिल भारतीय मूल के काश पटेल फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन(FBI) के नए डायरेक्टर बन गए हैं. उनकी नियुक्त पर सीनेट की मुहर लग चुकी है. काश पटेल के FBIडायरेक्टर बनने परव्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने उनको बॉलीवुड स्टाइल में बधाई दी है. बधाई देने का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत ही पसंद आ रहा है.

काश पटेल को बॉलीवुड स्टाइल में मिली बधाई

स्कैविनो ने बॉलीवुड मूवी 'बाजीराव मस्तानी' के गाने 'मल्हारी' का एक डांस क्लिप एक्स पर शेयर किया है. इस क्लिप में एक्टर रणवीर सिंह हैं के चेहरे को काश पटेल के चेहरे से रिप्लेस किया गया है. वह दुश्मन की देखो वाट लावली गाने पर झूमते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि फिल्म बाजीराव मस्तानी का ये सॉन्ग बहुत ही एनर्जेटिक,दुश्मन के चुनौती देने वाला और जोश भर देने वाला है. रणवीर सिंह ने इस सॉन्ग पर बहुत ही शानदार डांस किया था. वीडियो क्लिप में काश पटेल भी इसी गाने पर नाचते दिखाई दे रहे हैं.

भारतीय मूल के काश पटेल को FBI के निदेशक नियुक्त किए जाने पर व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ Dan Scavino ने दी बाधाई.#KashPatel | #America pic.twitter.com/GZnwxg7M6E

— NDTV India (@ndtvindia) February 21,2025

ट्रंप से सहयोगी ने खास अंदाज में दी बधाई

व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने इस वीडियो क्लिप को शेयर कर बहुत ही खास अंदाज में काश पटेल को FBI के नए डायरेक्टर बनने की बधाई दी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 47 सेकंड की इस वीडियो क्लिप को अब तक 30 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 10,000 से ज़्यादा लाइक भी मिल चुके हैं.

FBI के बारे में जानिए

FBI का फुल फॉर्म फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन है.यह एजेंसी अमेरिका की सुरक्षा के लिए काम करती है.FBI अमेरिका की सीमा में रहते हुए देश की सुरक्षा के लिए काम करती है. FBI अपराधों से निपटने के लिए अधिकारों में ज्यादा क्लियर है. उसकी कार्रवाई भी ज्यादा पारदर्शी है.

FBI के नए डायरेक्टर बने काश पटेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,काश पटेल की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट 51-49 के मतों से मंजूरी दी. काश पटेल ने सीनेट में अपनी पुष्टि सुनवाई के दौरान FBI के राजनीतिकरण और प्रतिशोधी कार्रवाई से इनकार कर दिया.इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेट्स पर उनके पुराने बयानों के कुछ हिस्सों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप भी लगाया.

अपनी नियुक्ति पर मुहर लगते ही काश पटेल ने ट्रंप और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहा. इसके साथ ही उन्होंने FBI में जनता का विश्वास बहाल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया. इसके साथ ही उन्होंने एजेंसी को "पारदर्शी,जवाबदेह और न्याय के लिए प्रतिबद्ध" बनाने की भी कसम खाई.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap