Close

फेयरप्ले ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी का एक्शन, चिराग शाह और चिंतन शाह को किया गिरफ्तार

02-14 IDOPRESS

अब तक 345 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने फेयरप्ले मामले में दो लोगों चिराग शाह और चिंतन शाह को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई क्रिकेट और आईपीएल मैचों के गैरकानूनी प्रसारण और ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े घोटाले के तहत की गई है. दोनों आरोपी फेयरप्ले ऐप के तकनीकी संचालन और प्रबंधन से जुड़े थे. इस मामले में अब तक 345 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

इससे पहले ED ने इस मामले में कई स्थानों पर छापेमारी कर कई चल-अचल संपत्तियां जब्त की थीं. इस दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए थे. जांच एजेंसी ने इस मामले में कई अटैचमेंट ऑर्डर भी जारी किए हैं. अब तक कुल जब्ती और अटैचमेंट करीब 345 करोड़ रुपये हो चुकी है.

फेयरप्ले ऐप पर क्या हैं आरोप

फेयरप्ले ऐप पर क्रिकेट और आईपीएल मैचों के अवैध प्रसारण और ऑनलाइन सट्टेबाजी में शमिल होने के आरोप हैं. यह ऐप गैरकानूनी तरीके से लोगों को ऑनलाइन सट्टेबाजी में लुभाकर बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल रहा है.

ED की जांच जारी

प्रवर्तन निदेशालय इस पूरे मामले में लगातार जांच कर रहा है और जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक,ED को इस घोटाले से जुड़े और भी कई अहम सुराग मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।

नवीनतम

पहलगाम का बदला पूरा, 'ऑपरेशन सिंदूर' किसने दिया नाम, जानें PM मोदी से क्या है कनेक्शन पाक पर एयरस्ट्राइक के बाद एक लाइन के मैसेज में जयशंकर ने दुनिया के लिए लिखा संदेश एयरस्ट्राइक के बाद कई एयरपोर्ट बंद, फ्लाइट्स कैंसिल, घर से निकलने से पहले ये ट्रैवल एडवाइजरी जरूर देखें Operation Sindoor: पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने प्रधानमंत्री और सेना को दिया धन्यवाद जब आधी रात एयरस्ट्राइक से थर्राया पाकिस्तान, पढ़ें आतंकी ठिकानों पर कैसे कहर बनकर बरसे भारतीय लड़ाकू जेट्स यह स्ट्राइक आतंकियों के ज़ेहन में गूंजती रहेगी... 'ऑपरेशन सिंदूर' पर क्या बोले शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap