Close

राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन: 6 दिसंबर 1992, जब रामलला को गोद में बचाकर भागे थे आचार्य सत्येंद्र दास

02-12 HaiPress

श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास

श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक उनका लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था,जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि ब्रेन हेमरेज की वजह से आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हुआ.हॉस्पिटल की तरफ से भी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन की पुष्टि की गई है. उन्हें 3 फरवरी को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था और स्ट्रोक आने के बाद वह न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में थे.

श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन


लखनऊ स्थित पीजीआई में चल रहा था इलाज़. आचार्य सत्येंद्र दास को हुआ था ब्रेन हेमरेज. राम नगरी में शोक की लहर.#AyodhyaRamMandir | #SatyendraDas pic.twitter.com/tzMyLyHcQy

— NDTV India (@ndtvindia) February 12,2025

जब रामलला को गोद में उठाकर भागे सत्येंद्र दास

सत्येंद्र दास संतकबीर नगर के एक ब्राह्मण परिवार से थे. 50 के दशक के शुरू में अयोध्या आए और अभिरामदास के शिष्य बने. अभिराम दास वही हैं जिन्होंने 1949 में मंदिर में रामलला की मूर्तियां स्थापित की थीं. आचार्य सत्येंद्र दास,राम विलास वेदांती और हनुमान गढ़ी के संत धर्मदास तीनों गुरुभाई हैं. सत्येंद्र दास ने 1992 में बाबरी विध्वंस के समय रामलला की मूर्तियां को बचाने के लिए गोद में उठाकर भागे थे. वे लंबे समय से श्रीरामजंभूमि के मुख्य पुजारी थे.

सत्येंद्र दास ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब बाबरी विध्वंस हुआ तो मैं वहीं था. लाउड स्पीकर लगा था. नेताओं ने कहा पुजारी जी भोग लगा दें और पर्दा बंद कर दें. तब मैंने भोग लगाकर पर्दा लगा दिया. एक दिन पहले ही कारसेवकों से कहा गया था कि सरयू से जल ले आएं,वहां एक चबूतरा भी था. तब ऐलान किया गया कि सभी लोग चबूतरे पर पानी छोड़ें और धोएं,लेकिन जो लोग थे उन्होंने कहा हम यहां पानी से धोने नही आए हैं. उसके बाद नारे लगने लगे और वे बैरिकेडिंग तोड़ कर पहुंच गए. इस बीच हम रामलला को बचाने में लग गए कि उन्हें कोई नुकसान न हो. हम रामलला को उठाकर अलग चले गए.

परम रामभक्त,श्री राम जन्मभूमि मंदिर,श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि!


प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे…

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 12,2025

सत्येंद्र दास के निधन पर क्या बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि परम रामभक्त,श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap