VIDEO: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हार स्वीकार की, बीजेपी को दी बधाई
02-08 IDOPRESS
Arvind Kejriwal On Loosing Election: अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी कर हार स्वीकार कर ली है.
Arvind Kejriwal On Loosing Election: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने बीजेपी को बधाई दी है. एक वीडियो संदेश जारी कर केजरीवाल ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का जो भी निर्णय है,जनता को जो भी फैसला है,हम उसे स्वीकार करते हैं. मैं बीजेपी को बधाई देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जनता ने जिस उम्मीद और आशा के साथ उन्हें वोट किया है वो उन पर काम करेंगे.
केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने पिछले 10 सालों में दिल्ली में शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,पानी के क्षेत्र में काम किया. अब हमें जो जनता ने निर्णय सुनाया है,हम कंस्ट्रक्टिव विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए. हम आगे भी जनता के सुख दुख में काम आते रहेंगे.
दिल्ली चुनाव के नतीज़ों पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी का संदेश pic.twitter.com/BKyCnkSQtc
— AAP (@AamAadmiParty) February 8,2025कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं,चुनाव वो बहुत मजबूती से लड़े. इस चुनाव के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सहा. हम ऐसे ही आगे भी काम करते रहेंगे.
दिल्ली में बीजेपी अभी 47 सीटों पर आगे चल रही है और इसमें से कुछ सीटें जीत चुकी है. वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर ही आगे चल रही है या जीत चकी है. ये चुनाव आयोग के दिए हुए आंकड़ें हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार,आप का वोट प्रतिशत भी काफी घट गया है. वहीं बीजेपी ने अपने वोट प्रतिशत में करीब 10 फीसदी का इजाफा किया है.