सैफ अली खान पर हमले का आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने ठाणे से पकड़ा, जानिए सभी UPDATES
01-20 HaiPress
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई :
80 घंटे. इन 80 घंटों तक सैफ अस्पताल में पड़े रहे और उन पर हमला करने वाला आरोपी छुपता-भागता रहा. मुंबई पुलिस की 35 टीमों में करीब 100 अधिकारी-कर्मचारी 15 से ज्यादा शहरों में उसकी तलाश करते रहे. हालांकि,हमले के 78वे घंटे पुलिस उस तक पहुंच गई. पुलिस को देख आरोपी कांटे वाली झाड़ियों में घुस गया. इसके कारण उसे पकड़ने में दो घंटे और लग गए और सैफ अली खान पर हमले के मामले (Saif Ali Khan Attack Case) में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को आखिरकार बड़ी कामयाबी मिल गई. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स को मुंबई के ही ठाणे से गिरफ्तार किया गया. अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हमला किया गया था. इस दौरान हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया. गंभीर चोटों के बाद अभिनेता को तुरंत इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया.
मुंबई पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपी का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद है. इसकी उम्र करीब 30 साल है. इसके भारतीय होने का कोई कागज नहीं मिला है. वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसने भारत में आने के बाद अपना नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से बदलकर बिजॉय दास कर लिया था. ये 5-6 महीने पहले मुंबई आया. फिर मुंबई के बाहर रहने लगा. 15 दिन पहले ही मुंबई लौटा है. ये मुंबई के एक बार में हाउसकीपिंग का काम कर रहा था. चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था.बांद्रा पुलिस बांद्रा हॉलीडे कोर्ट में आरोपी को पेश करेगी और पुलिस कस्टडी की मांग करेगी.पहली नजर में यह लगता है कि यह बांग्लादेशी है. भारत में घुसने के बाद इसने नाम बदला.नाम बदलने की यह एक वजह हो सकती है. यह आरोपी पिछले पांच-छह महीने पहले मुंबई आया था. कुछ दिन मुंबई में रहा और फिर उसके सटे इलाकों में चला गया. करीब 15 दिन पहले यह फिर मुंबई आया था. जांच में यह बात सामने आई है.
सैफ के हमलावर पर मुंबई पुलिस
आरोपी ने पहले नहीं बताया सही नाम
सैफ अली खान का हमलावर ठाणे से गिरफ्तार हुआ तो पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान वो लगातार अपना नाम बदल रहा है. कभी वो अपना नाम बिजॉय दास बताता है तो कभी विजय दास. कभी मोहम्मद इलियास तो कभी मोहम्मद सज्जाद तो कभी बीजे तो कभी मोहम्मद आलियान. पुलिस को शक है कि ये बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में रह रहा है.कैसे पकड़ा गया
शनिवार की रात 12 बजे करीब क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस को हीरानंदानी एस्टेट में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आरोपी के होने की सूचना मिली. जिसके बाद जोन 6 के डीसीपी नवनाथ ढबले को सूचित किया गया ताकि आरोपी हाथ से न निकले. डीसीपी नवनाथ की टीम तुरंत थाने के लिए रवाना हुई,साथ में क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची,लेकिन आरोपी को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी.जिसके बाद आरोपी एक कंस्ट्रक्शन साइट पर घनी कंटीली झाड़ियों में जाकर छुप गया. जंगल के अंदर झाड़ियों में छुपने की वजह से आरोपी को खोजने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में टॉर्च और मोबाइल टॉर्च तक का सहारा लेना पड़ा और आरोपी को चारों तरफ से झाड़ियों में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने घेर लिया. जिसके बाद कंटीली झाड़ियों में से उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांद्रा पुलिस आज बांद्रा पुलिस हॉलीडे कोर्ट में पेश करेगी. रात 2 बजे के करीब आरोपी को घंटों की मेहनत के बाद कंटीली झाड़ियों से पकड़ा गया.
सैफ अब खतरे से बाहर: अस्पताल प्रशासन
54 साल के अभिनेता को गर्दन और रीढ़ के पास चाकू से कई घाव लगे थे उन्हें ऑटोरिक्शा में लीलावती अस्पताल ले जाया गया,जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई.अस्पताल प्रशासन के मुताबिक,सैफ अली खान की तबीयत ठीक है और उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. उनकी सर्जरी के दौरान 2.5 इंच लंबा ब्लेड निकाली गई है. सैफ अब "खतरे से बाहर" हैं और चिकित्सक उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.