Close

नई दिल्ली सीट का गणितः 60% से पास होते रहे केजरीवाल को कैसे हराएगी BJP? कांग्रेस करेगी खेला

01-15 IDOPRESS

'हॉटसीट' नई दिल्ली के दो दिग्गज आज नामांकन दाखिल करेंगे

नई दिल्‍ली:

दिल्ली का सियासी रण सज रहा है. लगभग सभी सीटों पर मुकाबले फिक्स हो चुके हैं. अब पर्चा भरने का दौर जारी है. इस लिहाज से आज दिल्ली में सबस हॉट दिन है. दिल्ली की सबसे हॉट सीट पर नामांकन दाखिल होने जा रहा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर में नामांकन दाखिल करें. पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे और बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश सुबह पर्चा दाखिल कर चुके हैं. नई दिल्ली सीट के बारे में कहा जाता है कि सत्ता का रास्ता यहीं से होकर जाता है. नई दिल्ली सीट पर जिसने बाजी मारी,सरकार उसकी पार्टी की बनती रही है. जरा दिल्ली की इस हॉट का कुछ समीकरण समझिए.

सालकौन पार्टी जीतीनामपार्टीवोट प्रतिशत2013अरविंद केजरीवालAAP53.5%2015अरविंद केजरीवालAAP64.1%2020अरविंद केजरीवालAAP61.1%

इस बार नई दिल्ली सीट से कौन-कौन उम्मीदवार

पार्टीउम्मीदवारपरिचयAAPअरविंद केजरीवालआप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्रीBJPप्रवेश साहिब सिंहपूर्व सांसद और दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैंकांग्रेससंदीप दीक्षितपूर्व सांसद और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं.

केजरीवाल ने लिया बजरंगबली का आशीर्वाद

केजरीवाल नामांकन दाखिल करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर भी जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की. लिखा,"आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. पूरी दिल्ली से मेरी कई मां-बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी. नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा." केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता भी इस अवसर पर उनके साथ होंगी.

वहीं,प्रवेश वर्मा ने लिखा,"हर हर महादेव. नामांकन के शुभ मुहूर्त पर चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में महादेव और मां गौरा का आशीर्वाद लिया. उनकी कृपा से यह यात्रा दिल्ली की सेवा और विकास के प्रति समर्पित रहेगी. आपका प्यार,समर्थन और आशीर्वाद इस संकल्प को मजबूत बनाएगा."

🔴BREAKING | नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल @jayakaushik123 | @ashwinesingh | #ArvindKejriwal | #AAP | #DelhiElection2025 | #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/7Cz87sxGJj

— NDTV India (@ndtvindia) January 15,2025

क्‍यों नई दिल्ली सीट हाई प्रोफाइल

नई दिल्ली सीट हाई प्रोफाइल सीट है क्योंकि यहां से पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का सामना दो पूर्व सीएम के बेटों से होगा. भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा दिवंगत पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं तो कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित जीत की हैट्रिक लगाने वाली पूर्व सीएम शीला दीक्षित के सुपुत्र हैं. 2013,2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल उतरे और जीतते ही चले गए. उन्होंने शीला दीक्षित को पटखनी दी थी.

केजरीवाल नई दिल्‍ली से 3 बार मैदान में

नई दिल्ली की विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल ने 3 बार चुनाव लड़ा,और तीनों बार भारी अंतर से अपना सिक्का जमाया. 2013 में शीला दीक्षित को 25,864 मतों के अंतर से हराया. 2015 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की नूपुर शर्मा को 31,583 वोटों के अंतर से मात दी थी. 2020 के विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सुनील यादव को 21,697 वोटों से शिकस्त दी. लेकिन इस बार की टक्कर पिछले मुकाबलों से इतर है. 2025 के चुनावों में उनका मुकाबला दो पूर्व सांसदों संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा से है. यही वजह है कि ये सबसे ज्यादा चर्चा वाली सीट बन गई है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap