उफ्फ कितना घना कोहरा! सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां, 26 ट्रेन भी हुई लेट; जानें दिल्ली
01-15 IDOPRESS
दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा
नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इस वक्त कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. वहीं घने कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में इतना घना कोहरा (Dense Fog) छाया हुआ है कि चारों तरफ कुछ नहीं दिखाई दे रहा. पूरी दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी हुई दिख रही है. विजिबिलिटी लगभग एकदम जीरो हो गई है,जिस वजह से सड़कों पर पास का भी कुछ नहीं दिख रहा.घने कोहरे के साथ दिनभर चलने वाली शीतलहर भी परेशान कर रही है. कोहरा इतना घना है कि लोगों को ऑफिस के लिए घर से बाहर निकलते हुए भी सोचना पड़ रहा है. घने कोहरे में बच्चों को स्कूल भेजना भी फैमिली के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
दिल्ली में कोहरे का कहर,विजिबिलिटी जीरो! दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट,फ्लाइट्स को लेकर अलर्ट जारी#DelhiFog #WinterFog pic.twitter.com/k8fFogDzpq
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) January 15,2025
कोहरे की चपेट में दिल्ली
दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) का जोरदार ठंड के साथ घने कोहरे (Dense Fog) की मार भी झेल रहे हैं. बुधवार की सुबह चारों तरफ सिर्फ धुंध ही धुंध नजर आ रही है. कई जगहों पर इतना घना कोहरा है कि विजिबिलिटी बिल्कुल एकदम जीरो हो गई. सड़कों पर नजदीक का भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा,इसलिए सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई चल रही है. हालात ये है कि कई जगह 10 मीटर दूर का भी कुछ नहीं दिख रहा है. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों को पार्किंग लाइट ऑन कर चलना पड़ा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेनों (Trains)और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.भारतीय रेलवे द्वारा दी गई सूचना के अनुसार कोहरे की वजह से कुल 26 ट्रेनें देरी से चल रही है. साथ ही उड़ानों (Flights) में भी काफी देरी हो रही है. दिल्ली एयरपोर्ट ने फ्लाइट्स स्टेटस का पता करने के लिए एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी है.अब तक कम से कम 7 उड़ानें रद्द की गई हैं वहीं 184 अन्य लेट हुई है. दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें भी देरी से चल रही है. विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली और आस-पास के शहरों में सड़क यातायात भी धीमा हो गया.
कोहरे की वजह से लेट हुई ट्रेन
दादर एक्सप्रेसमहाबोधी एक्सप्रेसपुरी एक्सप्रेसमालवा एक्सप्रेसश्रमजीवी एक्सप्रेसपंजाब मेलजीटी एक्सप्रेस