Close

सशस्त्र बलों और उनके परिवार के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सेना दिवस पर बोले पीएम मोदी

01-15 IDOPRESS

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना दिवस पर भारतीय सेना के अटूट साहस और समर्पण की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,‘‘आज,सेना दिवस पर,हम भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम करते हैं,जो हमारे देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है. हम उन बहादुरों के बलिदान को भी याद करते हैं जो हर दिन करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.''

Today,on Army Day,we salute the unwavering courage of the Indian Army,which stands as the sentinel of our nation's security. We also remember the sacrifices made by the bravehearts who ensure the safety of crores of Indians every day. @adgpi pic.twitter.com/LZa36V0QZf

— Narendra Modi (@narendramodi) January 15,2025भारतीय सेना को दृढ़ संकल्प,पेशेवर अंदाज और समर्पण का प्रतीक करार देते हुए उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सेना ने प्राकृतिक आपदाओं के समय भी मानवीय सहायता प्रदान करने में एक कीर्तिमान स्थापित किया है.

उन्होंने कहा,‘‘हमारी सरकार सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इन वर्षों में,हमने कई सुधार किए हैं और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। यह आने वाले समय में भी जारी रहेगा.''

उल्लेखनीय है कि 1949 में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे. इसीलिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा बाद में फील्ड मार्शल बने थे.

यह भी पढ़ें :देश की रक्षा में अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीरों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं... सेना दिवस पर बोले आर्मी चीफ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap