Close

दिल्‍ली चुनाव में कांग्रेस को एक और झटका, शरद पवार का केजरीवाल को समर्थन

01-14 HaiPress

नई दिल्ली:

दिल्‍ली चुनाव (Delhi Assembly Polls) में कांग्रेस (Congress) को एक और झटका लगा है. एनसीपी के दिग्गज नेता शरद पवार ने भी दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया है.प्रमुख शरद पवार ने कहा,"दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरी भावना है कि हमें अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए..." इससे पहले समाजवादी पार्टी भी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का समर्थन जता चुकी है.

इंडिया गठबंधन पर शरद पवार क्या बोले

इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा,"भारत गठबंधन में राज्य और स्थानीय चुनावों पर कभी कोई चर्चा नहीं हुई है. इंडिया गठबंधन केवल राष्ट्रीय स्तर के चुनावों के लिए है. महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों में,सभी लोग 8-10 दिनों में बैठक करके तय करेंगे कि हम एक साथ लड़ेंगे या अकेले..." दिल्ली चुनाव में इंडिया अलायंस के दो प्रमुख घटक दल कांग्रेस और आप ने अलग-अलग लड़ने का फैसला लिया है. वहीं,अलांयस के कई अन्य घटक दलों तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी),समाजवादी पार्टी (सपा) और शिवसेना (यूबीटी) ने 'आप' को समर्थन दिया है.

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का आप पर तंज

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को इंडिया अलायंस में शामिल दलों का समर्थन मिलने पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने गुरुवार को तंज कसा. आठवले ने कहा,इससे अरविंद केजरीवाल को कोई फायदा नहीं होने वाला. रामदास आठवले ने कहा," द‍िल्‍ली में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी काे एक-दूसरे पर भरोसा नहीं है. AAP ने तो पहले ही घोषणा कर दी थी क‍ि वह अकेले चुनाव लड़ेगी. उसी तरह कांग्रेस पार्टी भी अकेले चुनाव लड़ रही है. वहीं,इंडिया अलायंस के वो घटक दल,जिनका अस्तित्व दिल्ली में नहीं है,वो आम आदमी पार्टी को समर्थन कर रहे हैं। इससे उनको फायदा नहीं होने वाला है। उनके अलायंस में बहुत बड़ी फूट है."

दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है,वहीं नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap