Close

मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...! एम्स के डॉक्टर जीवन की ऐसी विदाई देख लोग हो रहे हैं भावुक

01-03 IDOPRESS

नई दिल्ली:

एक डॉक्टर की इससे ज्यादा सम्मानजनक और भावपूर्ण विदाई और क्या हो सकती है,जब विदाई के वक्त सहयोगी डॉक्टर,स्टॉफ और यहां तक कि मरीजों के भी आंखों में आंसू छलक उठे. इस विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. डॉक्टर का नाम जीवन तितियाल है. वे भी इस वीडियो में काफी भावुक नजर आ रहे हैं.

एम्स से रिटायरमेंट के वक्त डॉक्टर जीवन तितियाल भावुक हो गए. उनकी विदाई में उनके सहकर्मी,स्टाफ और मरीज भी भावुक नजर आए. रिपोर्ट के मुताबिक,डॉ. तितियाल एम्स में 33 साल से कार्यरत हैं. उन्होंने पूरी जिंदगी ईमानदारी से काम किया है.

उनकी कर्मठता,कर्तव्यनिष्ठा,पेशे के प्रति लगाव और ईमानदारी की ये छोटी सी झलक है कि जब आखिरी दिन तक डॉक्टरी पेशे के साथ पूरा इंसाफ किया


एम्स दिल्ली के आरपी नेत्र विज्ञान केंद्र के प्रमुख पद्मश्री डॉ तितियाल ने रिटायरमेंट के दिन ही सात लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया. अपने सेवाकाल में डॉ तितियाल ने 1 लाख से अधिक लोगों की आंखों का सफल ऑपेशन किया. जिनमें दलाई लामा और पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल थे.

डॉ तितियाल की उपलब्धियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें साल 2014 में पद्मश्री प्रदान किया. डॉ तितियाल मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap