खौफनाक वीडियो: देखें कैसे रनवे पर फिसलते हुए बम जैसा फटा प्लेन
12-29 HaiPress
सियोल:
दक्षिण कोरिया में रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है,जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना खौफनाक रहा होगा. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह स्पीड में विमान रनवे से फिसल जाता है और बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा होता है और कुछ ही सेकेंड्स में जाकर एक दीवार से टकरा कर आग के गोले में बदल जाता है.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 47 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. वीडियो मेंसाफ देखा जा सकता है कि किस तरह से प्लेन रवने से फिसल जाता है और काफी स्पीड में होता है. इस वजह से वो आगे जाकर दीवार से टकरा जाता है और तुरंत ही विमान में विस्फोट हो जाता है और भयंकर आग लग जाती है.
रनवे से फिसला,दीवार से टकराया... साउथ कोरिया में विमान हादसे में 28 लोगों की मौत#SouthKorea | #planecrash pic.twitter.com/lJdQu0vkGA
— NDTV India (@ndtvindia) December 29,2024जानकारी के मुताबिक विमान में क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे. ये हादसा मुआन एयरपोर्ट पर हुआ है. बचाव-राहत कार्य जारी है और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.योनहाप (Yonhap) समाचार एजेंसी के अनुसार,दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत में उस समय हुई जब जेजू एयर(Jeju Air)की उड़ान संख्या 2216 थाईलैंड से लौट रही थी. विमान में सवार 181 लोगों में से 175 यात्री और छह विमान चालक दल के सदस्य थे. स्थानीय अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया,"हमने अब तक दुर्घटना में 29 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है. लेकिन गंभीर रूप से घायल लोगों के कारण यह संख्या बढ़ सकती है."