Close

अमेरिका में बर्ड फ्लू के वायरस में म्यूटेशन, 2025 में बड़े खतरे की आहट? यहां समझें

12-29 HaiPress

H5N1 Bird Flu Case:बर्ड फ्लू वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ गया

H5N1 Virus: बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा)...अब केवल पक्षियों तक सीमित नहीं रहा है,बल्कि यह इंसानों और जानवरों को भी संक्रमित करने लगा है. इसके कारण दुनियाभर में बर्ड फ्लू वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. हाल ही में अमेरिका में बर्ड फ्लू के कारण 20 बिल्लियों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक,पक्षियों से यह वायरस जानवरों में फैल रहा है.

इसके अलावा,अमेरिका में एक व्यक्ति भी बर्ड फ्लू से संक्रमित हुआ था. उस व्यक्ति के ब्लड सैंपल की जांच में यह पाया गया कि बर्ड फ्लू वायरस में म्यूटेशन (जीन बदलाव) हुए हैं. यह वायरस का नया रूप चिंता का कारण बन सकता है,क्योंकि इसके संक्रमण के तरीके में बदलाव हो सकता है.

संक्रमण और गंभीर हो सकता है


एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार,आनुवंशिक विश्लेषण से यह खुलासा हुआ है कि बर्ड फ्लू (एच5एन1) वायरस में कुछ आनुवंशिक परिवर्तन पाए गए हैं. यह परिवर्तन रोगी के गले में पाए गए वायरस के एक छोटे प्रतिशत में थे. विशेषज्ञों का मानना है कि इन परिवर्तनों से वायरस की मानवों की ऊपरी श्वसन नली में मौजूद कोशिका रिसेप्टर्स से जुड़ने की क्षमता में वृद्धि हो सकती है,जिससे इसका संक्रमण और गंभीर हो सकता है.

इन्फ्लूएंजा वायरस इस समय बहुत चिंता का विषय बना हुआ है और 2025 में यह एक गंभीर समस्या बन सकता है. इन्फ्लूएंजा ए का एक उपस्वरूप एच5एन1 है,जिसे कभी-कभी “बर्ड फ्लू” भी कहा जाता है. यह वायरस जंगली और घरेलू पक्षियों (जैसे मुर्गी) दोनों में व्यापक रूप से फैलता है. हाल ही में,यह वायरस कई अमेरिकी राज्यों में डेयरी मवेशियों को भी संक्रमित कर रहा है और मंगोलिया में घोड़ों में भी पाया गया है.

जब पक्षियों में इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ने लगते हैं,तो हमेशा यह चिंता बनी रहती है कि कहीं यह मनुष्यों तक न पहुंच जाए. वास्तव में,बर्ड फ्लू मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकता है. इस वर्ष अमेरिका में इसके 61 मामले सामने आ चुके हैं,जिनमें से अधिकतर मामले कृषि श्रमिकों के संक्रमित मवेशियों के संपर्क में आने और कच्चा दूध पीने वाले लोगों के कारण हुए हैं.

इससे पिछले दो वर्षों में अमेरिका में केवल दो मामले सामने आए थे,जिसकी तुलना में यह काफी अधिक वृद्धि है. मनुष्यों के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के मामलों में मृत्यु दर 30 प्रतिशत है. ऐसे में सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों की प्राथमिकताओं की सूची में बर्ड फ्लू शीर्ष रोगों में से एक है.

सीडीसी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा


अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) की रिपोर्ट के अनुसार,इस महामारी का मानवीय प्रभाव लगातार गंभीर होता जा रहा है. कैलिफोर्निया में ऐसे 36 मामलों की पुष्टि हो चुकी है,जो कि देश के कुल 65 मामलों के आधे से भी अधिक हैं,हालांकि वास्तविक संख्या इससे अधिक होने की संभावना है,क्योंकि हाल ही में स्थानीय स्तर पर पुष्टि के मामले संघीय आंकड़ों में अभी तक जुड़े नहीं हैं.

वाशिंगटन के वाइल्ड फेलिड एडवोकेसी सेंटर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि जीनोम अनुक्रमण से यह पता चला है कि पालतू जानवरों के भोजन में मौजूद बर्ड फ्लू वायरस बिल्ली में पाए गए वायरस से पूरी तरह मेल खाता है. इसके अलावा,वाशिंगटन राज्य के एक अभयारण्य में हाल ही में 20 बड़ी बिल्लियां बर्ड फ्लू के कारण मारी गईं. यह घटनाएं बर्ड फ्लू के जानवरों में फैलने और इसके गंभीर परिणामों को लेकर बढ़ती चिंताओं को उजागर करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap