MP के शहडोल में प्रधानमंत्री आवास योजना बनी गरीबों की मुस्कान, कई परिवारों को मिला पक्का मकान
12-18 IDOPRESS
शहडोल:
पीएम मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक 'प्रधानमंत्री आवास योजना' गरीब परिवारों की खुशी की वजह बनती जा रही है. मध्य प्रदेश के शहडोल में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के चलते न केवल गरीब परिवारों को पक्का मकान मिल पा रहा है,बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी फायदा हो रहा है. लाभार्थी सुनीता सोंधिया ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे 'प्रधानमंत्री आवास योजना' का लाभ मिला है. पहले मेरे घर की स्थिति अच्छी नहीं थी और काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था,लेकिन अब इस योजना की वजह से घर की स्थिति पहले से बेहतर हो गई है.
लोगों को पार्षद से मिली योजना की जानकारी
उन्होंने बताया कि मुझे इस योजना के बारे में पार्षद के माध्यम से पता चला था. मेरा मानना है कि यह एक अच्छी योजना है,जो जनता के हित में शुरू की गई है. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं. लाभार्थी मनोज गायकवाड ने कहा,"मुझे टीवी के माध्यम से 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के बारे में पता चला था. इसके बाद मैंने इसका लाभ लिया और मेरे कच्चा मकान अब पक्का हो पाया है. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करूंगा,जिनकी वजह से गरीब परिवारों को बेहतर सुविधाएं मिल पा रही है. हालांकि,पहले ऐसी योजनाएं नहीं थी,जिस वजह से काफी दिक्कत होती थी."लाभार्थी ने की पीएम मोदी की तारीफ
वहीं,अन्य लाभार्थी कीर्तिसागर वंशकार ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री आवास योजना' की वजह से उन्हें अब पक्का मकान मिल पाया है. इस योजना की प्रक्रिया भी बहुत आसान थी,जिसके बाद मैंने इस योजना के लिए अप्लाई किया. सरकार से मदद मिलने के बाद हमारा मकान मजबूत बन गया है. मेरा मानना है कि पीएम मोदी सिर्फ जनता के हित में सोचते हैं.80 प्रतिशत आवास हुआ पूरा
शहडोल नगर पालिका परिषद के सीएमओ अक्षत बुदेला ने योजना के बारे में बताया कि इसे तीन अलग-अलग भागों में बांटा गया था,जिससे शहर में हमने लगभग 3,200 परिवार को इस योजना से लाभान्वित किया है. लगभग 80 प्रतिशत आवास आज पूर्ण हो गए हैं. बचे हुए लोगों को हमारे द्वारा साल के अंतिम तक योजना का लाभ दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा,"शहडोल की आवासी संख्या लगभग 15 से 16 हजार है. 20 फीसदी से अधिक लोगों को आवास मुहैया कराया गया है. इस योजना के जरिए कई परिवार लाभान्वित हुए हैं,जिससे उनके जीवन स्तर में भी बड़ा सुधार आया है."
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।