बार्क साइंटिस्ट के 17 साल के बेटे ने मां की हत्या की, 5 दिन तक पिता से छिपाए रखी बात
12-12 HaiPress
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोरखपुर:
भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटेर (Barc) में काम करने वाले एसिस्टेंट साइंटिस्ट के 17 वर्षीय बेटे को उसकी मां की हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक बेटे ने 5 दिनों तक अपने पिता से मां की हत्या की बात को छिपाकर रखी जो तमिलनाडु के कलपक्कम में काम कर रहे हैं.
11वीं के छात्र ने गुस्से में मां को दिया धक्का
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जांचकर्ताओं ने बताया कि 11वीं कक्षा के छात्र ने अपनी मां को गुस्से में धक्का दिया था क्योंकि दोनों की किसी बात पर आपस में कहासुनी हो गई थी. 1 दिसंबर को स्कूल जाने पर जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा रोजाना क्लास में नहीं आता है,तो उन्होंने कथित तौर पर अपने बेटे को उसके क्लासमेट्स और टीचर्स के सामने डांटा था.मां के बेहोश होने के बाद घर से चला गया लड़का
एडिशनल एसपी (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 3 दिसंबर को लड़के की मां ने उसे स्कूल जाने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर लिया. उन्होंने बताया,'उसने इसके बाद कुछ पैसे मांगे और उसकी मां ने उसपर पैसे फेंक दिए. लड़के ने बताया कि वह गुस्सा हो गया और उसने अपनी मां को धक्का दे दिया,जिसकी वजह से उसका सिर दीवार में लगा और वह बेहोश होकर नीचे गिर गईं. इसके बाद लड़का वहां से चला गया.'पिता से 5 दिन तक छिपाए रखी मां की मौत की बात
स्कूल से आने के बाद छात्र को पता चला कि उसकी मां की मौत हो गई है. हालांकि,फिर भी वह घर पर ताला लगाकर अपने दोस्त के घर रहने चला गया,जो पड़ोस में ही रहता है. हालांकि,बार्क साइंटिस्ट को इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी. उन्हें तब कुछ अंदेशा हुआ जब उन्होंनेअपनी पत्नी को कई बार फोन किया लेकिन उनकी पत्नी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद जब उन्होंने अपने बेटे से बात की तो बेटे ने कहा कि वह किसी अन्य काम में व्यस्त होंगी. इसके बाद बेटे ने भी पिता का फोन नहीं उठाया.साइंसिस्ट ने भाभी को भेजा घर,तब हुआ खुलासा
7 दिसंबर को साइंटिस्ट ने अपनी भाभी से घर जाने के लिए कहा और उनको इस बारे में बताया. घर साइंटिस्ट की भाभी को पता चला कि उनकी बहन की पांच दिन पहल मृत्यु हो गई थी. शुरुआत में युवक ने दावा किया कि उसकी मां की मौत अचानक गिर जाने के कारण हुई और फिर वह घबराकर घर से चला गया. हालांकि,अटॉप्सी में कुछ और ही सामने आया.लड़के को पुलिस ने हिरासत में लिया
जांचकर्ताओं ने कहा,'सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ कि घर में कोई भी बहारी व्यक्ति नहीं घुसा था. इसके बाद लड़के के कमरे की जांच करते हुए हमें 500,200 रुपये के नोट मिले. गोरखपुर एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि लड़के को गिरफ्तार करने के बाद जुवेनाइल शेल्टर में रखा गया है'.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।