नए साल में गाड़ी खरीदना पड़ेगा महंगा, अब टाटा मोटर्स और किआ ने भी कीमतों में बढ़ोतरी का किया ऐलान
12-10 HaiPress
Car Price Hike: ऑटोमेकर ने जानकारी दी कि इनपुट लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि को ऑफसेट करने के लिए वाहनों की कीमत बढ़ाई जा रही है.
नई दिल्ली:
टाटा मोटर्स और किआ इंडिया ने बढ़ती लागत की आंशिक भरपाई के लिए नए साल यानी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की.घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा कि वह अगले महीने से यात्री वाहन (पीवी) की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. कच्चे माल की लागत तथा मुद्रास्फीति में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह वाहन कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है.
ऑटोमेकर ने जानकारी दी कि इनपुट लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि को ऑफसेट करने के लिए वाहनों की कीमत बढ़ाई जा रही है.
किआ इंडिया ने भी 1 जनवरी से अपने पूरे लाइनअप में 2 प्रतिशत तक की कीमत वृद्धि की घोषणा की,जिसका मुख्य कारण कमोडिटी की बढ़ती कीमतें और सप्लाई चेन से जुड़ी लागतों में वृद्धि का होना है.
बयान के मुताबिक,जनवरी,2025 से प्रभावी होने वाली यह मूल्य वृद्धि मॉडल और उनके वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी.दूसरी ओर,किआ इंडिया ने बयान में कहा,एक जनवरी 2025 से प्रभावी मूल्य वृद्धि मुख्य रूप से जिंसों की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है.किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) हरदीप सिंह बरार ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता वाली प्रौद्योगिकी से लैस उन्नत वाहन देने के लिए प्रतिबद्ध है.उन्होंने कहा,‘‘ हालांकि,वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि,प्रतिकूल विनिमय दरों और कच्चे माल की लागत में वृद्धि से आवश्यक मूल्य समायोजन अपरिहार्य हो गया है.''
मारुति,हुंदै सहित इन कंपनियों ने भी कीकीमतों में वृद्धि की घोषणा
इससे पहले मारुति सुजुकी,हुंदै,महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर सहित कई वाहन विनिर्माता कंपनियां भी अगले महीने से वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं.लक्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया,ऑडी और बीएमडब्ल्यू ने भी लागत और परिचालन व्यय में वृद्धि का हवाला देते हुए जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.मारुति सुजुकी इंडिया,महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) जैसी ऑटोमेकर कंपनियों ने पहले ही अपने एसयूवी,पीवी और कमर्शियल व्हीकल (सीवी) रेंज की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है,जो जनवरी से प्रभावी होगी.